Thursday, 18 February 2016

जेएनयू विवाद: कन्हैया है तिहाड़ की उसी सेल में जहां कभी रहा था अफजल



   जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने के मामले में कल पटियाला हाउस कोर्ट में हुए जबरदस्त विरोध और हिंसा के बाद कन्हैया को तिहाड़ जेल 2 मार्च तक भेज दिया गया। अब तमाम मीडिया सोर्स ये बता रहे हैं कि कन्हैया को तिहाड़ जेल की उसी सेल में रखा गया है जहां कभी अफजल गुरु को रखा गया था। यही नहीं कन्हैया पर हर वक्त निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी भी लगाया गया है।

No comments:

Post a Comment